डॉ. रामचरण भट्टाचार्य

डॉ. रामचरण भट्टाचार्य
निदेशक
bhattacharyarc[at]rediffmail[dot]com; rcbhattacharya1[at]gmail[dot]com
Phone :
25841787; 25842789

Research Interest

रूचि के अनुसंधान क्षेत्र :

पौधों में कीटनाशकजीवों तथा रोगजनकों के विरुद्ध स्‍वयं को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्‍न प्रकार की रक्षा अनुक्रियाएं होती हैं। इनमें छोटे कार्मिक पदार्थों से लेकर बड़े प्रोटीनों और एंजाइमों जैसे रसायनोंका उत्‍पादन शामिल है। मेरे अनुसंधान की रुचि का क्षेत्र पौधों की रक्षा यांत्रिकी, सम्‍बद्ध संकेत ट्रांसडक्‍शन पथों और घटक प्रतिरोध जीनों की सक्रियता को समझना है। इसका उद्देश्‍य फसल पौधों में कीट-नाशकजीवों और रोगजनकों के विरुद्ध प्रतिरोधिता को बढ़ाना है।

अनुसंधान प्रकाशन

  1. कोरामुटला एम के, कौर ए, नेगी एम, वेंकटचलम पी, भट्टाचार्या आर सी 2014. इलिसिटेशन ऑफ जेस्‍मोनेट- मेडिएटिड होस्‍ट डिफेंस इन ब्रैसिका जुंसिया (एल.) एटीन्‍यूएट्स पॉपुलेशन ग्रोथ ऑफ मस्‍टर्ड एफिड लिपेफिस इरिसिमी (काल्‍ट). प्‍लांटा 240: 177-194
  2. भट्टाचार्य, आर., कोराकुटला, एम.के., नेगी, एम., पीयर्स, जी. और रेयान, सी.ए. (2013) हाइड्रोक्सीप्रोलीन - रिच ग्लाइकोपेप्टाइड सिग्नल्स इन पोटेटो एलिसिटी सिग्नलिंग एसोसिएटिड विद डिफेंस एगेंस्ट इन्सैक्ट्रस एंड पैथोजेंस| प्लांट साइंस, 207: 88-97
  3. भाटिया वी, भट्टाचार्या आर सी, उनियाल पी एल, सिंह आर, निरंजन एस आर. (2012). होस्‍ट जेनरेटिड एसआईआरएनऐज एटिन्‍यूएट एक्‍सप्रेसन ऑफ सैरीन प्रोटिएज जीन इन माइजस पर्सिकी. पीएल ओएस वन 7(10): ई 46343 : डीओआई. 10. 1371
  4. चक्रबर्ती के, साइराम आर के, भट्टाचार्या आर सी (2012). सैलिनिटी इंड्यूस्‍ड एक्‍सप्रेसन ऑफ पाइरो‍लीन :5-कार्बोक्‍सीलेट सिंथटेज डिटरमिंस सेलेनिटी टोलरेंस इन ब्रैसिका एसपीपी. एक्‍टा फिजियॉल प्‍लांट 34: 1935-41
  5. चक्रबर्ती के, साइराम आर के, भट्टाचार्या आर सी (2012), डिफेंरेंसियल एक्‍सप्रेसन ऑफ साल्‍ट ओवरलाई सेंसेटिव पाथवे जीन्‍स सेलेनिटी डिटर्मिन्‍स स्‍ट्रेस टॉलरेंस इन ब्रैसिका जीनोटाइप्‍स. प्‍लांट फिजियोलॉजी एंड बायोकैमिस्‍ट्री 51: 90-100
  6. भाटिया वी, उनियाल पी एल, भट्टाचार्या आर सी, 2011. एफिड रेजिस्‍टेंस इन ब्रैसिका क्रॉप्‍स : चैलेंजिस, बायोटैक्‍नोलॅाजिकल प्रोग्रेस एंड इमर्जिंग पोसिबिलिटीस. बायोटैक्‍नोलॉजी एडवांसिस 29 : 879-888
  7. मजूमदार के. राजदान एम, अग्रवाल एन, मुरली के के, भट्टाचार्या आर सी, और दुरेजा पी (2011) आइसोलेशन एंड करेक्‍टराइजेशन ऑफ ए पोटेंशियल बायोकंट्रोल एजेंट बैसिलस केएम5 फ्राम राइजोस्फियर सॉइल ऑफ ए राइस प्‍लांट. आर्काइव्‍स ऑफ फाइटोपैथोलॉजी एंड प्‍लांट प्रोटेक्‍शन 44 : 1196-1212
  8. एलिजादेह एम, सिंह एस के, पटेल वी बी, भट्टाचार्या आर सी और यादव वी पी (2010) इन विट्रो रेस्‍पोंसिस ऑफ ग्रेप रूट स्‍टॉक्‍स टू  NaCl. बायोल. प्‍लांटेरम 54: 381:385
  9. कर्माकर आर, भट्टाचार्या आर सी और कुलश्रेष्‍ठ जी. (2009), कम्‍पेरेटिव मैटाबोलिज्‍म ऑफ थियामैथॉक्‍सेम इन टोमेटो सैल सस्‍पेंशल कल्‍चर एंड फील्‍ड कंडीशंस. जे एग्रिल एंड फूड कैम. 57: 6369-6374
  10.  पियर्स जी, भट्टाचार्या आर सी, चैन वाई, बारोना जी, यामागुची वाई और रेयान सी ए, 2009. आइसोलेशन एंड करेक्‍टराइजेशन ऑफ हाइड्रोक्‍सीप्रोलीन : रिच ग्‍लाइकोपेप्‍टाइड सिग्‍नल्‍स इन ब्‍लैक नाइटशेड लीव्‍स. प्‍लांट फिजियोल 150 : 1422-1433
  11.  पियर्स जी, भट्टाचार्या आर सी, चैन वाई सी. (2008). पेप्‍टाइड सिग्‍नल्‍स फॉर प्‍लांट डिफेंस डिस्‍प्‍ले ए मोर यूनिवर्सल रोल. प्‍लांट सिग्‍नलिंग एंड बिहेवियर. 3- 1091-1092
  12.  पियर्स जी, सिएम्‍स डब्‍ल्‍यू एम, भट्टाचार्या आर सी, चैन वाई सी और रेयॉन सी ए (2007). थ्री हाइड्रोक्‍सीप्रोलीन रिच ग्‍लाइकोपेप्‍टाइड्स डेरोइव्‍ड फ्राम ए सिंगल पिट्यूनिया पॉलीप्रोटीन प्रीकर्सर एक्टिवेट डिफेंसिन 1 आफ द इनेट इम्‍यून रिस्‍पांस. जे. बायोल कैम. 282:17777-17784
  13. मंडल के के, भट्टाचार्या आर सी, कौंडल के आर और चटर्जी एस सी (2007). ट्रांसजेनिक इंडियन मस्‍टर्ड (ब्रैसिका जुंसिया) एक्‍सप्रेसिंग टेमोटो ग्‍लूकानेज लीड्स टू एरेस्टिड ग्रोथ ऑफ आल्‍टरनेरिया ब्रेसिकी. प्‍लांट सैल रिप 26, (2): 247-252
  14. विश्‍वकर्मा एन, भट्टाचार्या आर सी, चक्रबर्ती आर., डार्गन एस, भट एस आर, कीर्ति पी बी, शास्‍त्री एन वी और चोपड़ा वी एल (2004). इन्‍सैक्‍ट रेजिस्‍टेंस ऑफ ट्रांसजेनिक ब्रोकोली (पूसा केटीएस 1) एक्‍सप्रेसिंग ए सिंथेटिक सीआरवाईआईए (बी) जीन. जे हॉर्ट साइंस एंड बायोटैक्‍नॉल 79: 182-184
  15. भट्टाचार्या आर सी, माहेश्‍वरी एम, दिनेश कुमार वी, कीर्ति पी बी, भट एस आर और चोपड़ा वी एल (2004) ट्रांसफोर्मेशन ऑफ ब्रैसिका ओलिरेसिया वेराइटी. कैपिटाटा विद बैक्‍टीरियल बीईटीए जीन इन्‍हांसिस टोलरेंस टू साल्‍ट स्‍ट्रेस. साइंस हॉर्ट. 100: 215-227
  16. मंडल के के, चटर्जी एस सी, विश्‍वकर्मा एन, भट्टाचार्या आर सी, ग्रोवर ए (2003) चिटीनेज मेडिएटिड इन्हिबिटरी एक्टिविटी ऑफ ब्रैसिका ट्रांसजेनिक ऑन ग्रोथ ऑफ आल्‍टरनेरिया ब्रैसिकी. कर माइक्रो. 47: 171-173
  17. भट्टाचार्या आर सी, विश्‍वकर्मा एन, भट एस आर, कीर्ति पी बी, चोपड़ा वी एल (2002). डेवलपमेंट ऑफ इंसेक्‍ट रेजिस्‍टेंट ट्रांसजेनिक कैबेज प्‍लांट्स एक्‍सप्रेसिंग ए सिंथेटिक सीआरवाईआईए(बी) जीन फ्राम बैसिलस थुरिंजिएंसिस. करंट साइंस 83, 2:146-150

    पुस्‍तक अध्‍याय

    1. भट्टाचार्या आर सी, भट एस आर और चोपड़ा वी एल (1999). बायोटैक्‍नोलॉजी फॉर इन्‍क्रीजिंग इफिसिएंसी ऑफ प्‍लांट ब्रीडिंग. एप्‍लाइड बायोटैक्‍नोलॉजी में. वी.एल. चोपड़ा, वी एस मलिक और एस आर भट (संपादक) साइंस पब्लिशर्स आईएनसी. यूएसए मु.प. 237-267
    2. कौण्‍डल के आर और भट्टाचार्या आर सी. 2005. पोटेंशियल ऑफ बायोटैक्‍नोलोजी इन क्रॉप इम्‍प्रूवमेंट एंड सस्‍टेने‍बल एग्रीकल्‍चर. एडवांसिस इन बायोटैक्‍नोलॉजी. संपादक – पी सी त्रिवेदी, एग्रोबायोस. मु.पृ. 21-46

Awards & Honors

वाह्य सहायता प्राप्‍त परियोजनाएं

  1. परियोजना का शीर्षक : चूषक एवं पिटिका कीटनाशकजीवों के विरुद्ध चावल और सरसों में रक्षा प्रेरित करने का सामान्‍य आधार। निधिदाता एजेंसी : भा.कृ.अ.प. (एनएफबीएसएफएआरए के अंतर्गत)
  2. परियोजना का शीर्षक : वे फसल पौधे जो अपनी प्रमुख जैविक बाधाओं को दूर कर लेते हैं (भारतीय- आस्‍ट्रेलियाई अनुदान चुनौती कार्यक्रम) । निधिदाता एजेंसी : विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार