डॉ. मोनिका दलाल

डॉ. मोनिका दलाल
प्रधान वैज्ञानिक
monikadalal@hotmail.com,monika@nrcpb.org
Phone :
011 25841787 Ext. 281

Research Interest

मेरी अनुसंधान रुचि कार्यिकीय, आण्विक तथा आनुवंशिक युक्तियों का उपयोग करके गेहूं ट्राइटिकम एस्‍टाइवम  में सूखा प्रतिबल की स्थितियों के अंतर्गत जड़ के गुणों का अध्‍ययन करना है। इसका उद्देश्‍य गेहूं में उत्‍प्रेरणशील जड़ वृद्धि की यांत्रिकी को समझना तथा सूखा अनुकूलन को बढ़ाने के लिए आनुवंशिक तथा जीनोमी संसाधनों का सृजन करना है।

Awards & Honors

  1. दलाल एम., इनूपाकुटिका एम, (2014). ट्रांसक्रिप्‍शनल रेगुलेशन ऑफ एबीए कोर सिग्‍नलिंग कम्‍पोनेंट जीन्‍स इन सोरघम (सोरघम बाइकलर एल; मोयंक); मॉल ब्रीड 34: 1517-1525
  2. गोर्थी एस., मयांडी एफ, फाल्डु डी और दलाल एम. (2013), मॉलीक्यूलर करेक्टराइजेशन ऑफ एलेलिक वेरिएशन इन स्पॉन्टेनियस ब्राउन मिडरिप म्यूटेंट्रस ऑफ सोरघम (सारघमबाइकलर एल.मोयंक), मॉलीक्यूलरब्रीडिंग31: 795-803
  3. दलाल एम., संदीप कुमार जी, मयांडी के (2013). आइडेंटिफिकेशन एंड एक्‍सप्रेशन एनालिसिस ऑफ ग्रुप 3, एलईए फैमिली जीन्‍स इन सोरघम (सोरघम बाइकलर एल; मोयंक). एक्‍टा फिजियोल प्‍लांट 35:979-984
  4. दलाल एम., चिन्‍नूसामी वी, बंसल के सी (2013). एबायोटिक स्‍ट्रेस रिस्‍पोंस ऑफ ट्रांसजेनिक एरेबिडॉप्सिस ओवरएक्‍सप्रेसिंग ब्रैसिका नैपस ग्रुप 1 एलईए जीन्‍स. भारतीय राष्‍ट्रीय विज्ञान अकादमी का कार्यवृत्‍त 79: 57-64
  5. दलाल एम., चिन्‍नूसामी वी, बंसल के सी (2010). आइसोलेशन एंड फंक्‍शनल करेक्‍टराइजेशन ऑफ लाइकोपीन बीटा-साइलेज (सीवाईसी-बी) प्रमोटर फ्राम सोलेनम हैब्रोकेइटेस. बीएमसी प्‍लांट बायोल 10-61
  6. दलाल एम., तायल डी, चिन्‍नूसामी वी, बंसल के सी (2009). एबायोटिक स्‍ट्रेस एंड एबीए – इंड्यूसेबल ग्रुप4 एलएई फ्राम ब्रैसिका नैपस प्‍लेस ए की रोल इन साल्‍ट एंड ड्रॉट टालरेंस. जे बायोटैक्‍नोल 139:137-45
  7. नयन वी, जायसवाल आर, दलाल एम, रमेश बी, कुमार पी ए (2005). पॉलीमरेज चेन रिएक्‍शन एनालिसिस ऑफ ट्रांसजेनिक प्‍लांट्स कंटामिनेटिड बाइ एग्रोबैक्‍टीरियन. प्‍लांट मॉल बायोल रिपोर्ट 23: 59-65
  8. भल्‍ला आर, दलाल एम., पांगुलुरी एस के, जगदीश बी, मंडाउकर ए डी, सिंह ए के, कुमार पी ए (2005) आइसोलेशन, करेक्‍टराइजेशन एंड एक्‍सप्रेसन ऑफ ए नोवेल वेजिटेटिव इन्‍सेक्‍टीसाइडल प्रोटीन जीन ऑफ बैसिलस थुरिंजिएंसिस. एफईएमएस माइक्रोबायोल लेट 243: 467-472
  9. मंजूनाथ यू एच*, दलाल एम.*, चटर्जी एम, राधा डी आर, विश्‍वेसरैया एस एस, नागराज वी. (2002). फंक्‍शनल करेक्‍टराइजेशन ऑफ माइक्रोबैक्‍टीरियल डीएनए गाइरेज : एन एफिसिएंट डीकैटेनेज. न्‍यूक एसिड्स रिसर्च 30: 2144-53 *संयुक्‍त रूप से प्रथम लेखक
  10. दलाल एम, खन्‍ना- चोपड़ा आर (2001) डिफ्रेंशियल रेस्‍पांस ऑफ एंटिऑक्‍सीडेंट एंजाइम्‍स इन लीव्‍स ऑफ नेक्रॉटिक व्‍हीट हाइब्रिडस एंड देयर पेरेंट्स. फिजियोल पलांट 111 : 297 – 304
  11. दलाल एम, विजय लक्ष्‍मी केवीएस, खन्‍ना-चोपड़ा आर, भारती एस (1999). ईयर कल्‍चर एज ए टैक्‍नीक टू ओवरकम हाइब्रिड नैक्रोसिस इन व्‍हीट (ट्राइटिकम एस्‍टाइवम एल).प्‍लांट सैल, टिश्‍यू ऑर्ग कल्‍चर 59: 151-154
  12. दलाल एम, खन्‍ना-चोपड़ा आर (1999) लिपिड परॉक्‍सीडेशन इस एन अर्ली इवेंट इन नैक्रोसिस ऑफ व्‍हीट हाइब्रिड. बायोकैम बायोफिज रिस कम्‍युन 262: 109-112
  13. खन्‍ना-चोपड़ा आर, दलाल एम, प्रदीप कुमार जी, लालोराया एम (1998). ए जेनेटिक सिस्‍टम इन्‍वाल्विंग सुपरऑक्‍साइड कॉजिस एफ1 नेक्रोसिस इन व्‍हीट (टी. एस्‍टाइवम एल). बायोकैम बायोफिज रिस कम्‍युन 248:712-715
  14. पुस्‍तक अध्‍याय

  15. दलाल एम., चिन्‍नूसामी वी (2014) मॉलीक्‍यूलर जेनेटिक ए्प्रोचिस फार इम्‍पूवमेंट ऑफ ड्रॉट टॉलरेंस इन राइस. संपादक : एम प्रकाश, के बालाकृष्‍णन, एबायोटिक स्‍प्रेस इन क्रॉप प्‍लांटस में, सतीश सीरियल पब्लिशिंग हाउसिंग, दिल्‍ली, मु.पृ. 1-22
  16. दलाल एम., चिन्‍नूसामी वी, जू जे-के (2013) इपिजेनेटिक रेगुलेशन ऑफ एबायोटिक स्‍ट्रेस रिस्‍पोंसिस इन प्‍लांट्स. संपादक : ए जैंक्‍स, पी एम हसेगावा, प्‍लांट एबायोटिक स्‍ट्रेस, संस्‍करण 2 में. जॉन विली एंड संस,आईएनसी होबोकेन, एनजे, मु.पृ. 203-229
  17. दलाल एम., मयांडी के. चिन्‍नूसामी वी (2012). सोरघम : इम्‍प्रूवमेंट ऑफ एबायोटिक स्‍ट्रेस टोलरेंस. संपादक एन टुटेजा,एस एस गिल, ए एफ टिबूरकियो, आर टुटेजा, इम्‍प्रूविंग क्रॉप रेजिस्‍टेंस टू ए‍बायोटिक स्‍ट्रेस, खंड 2 में. विली-वीसीएच वर्लाग जीएमबीएच एंड कं. केजीएए, जर्मनी, मु.पृ. 923
  18. दलाल एम., आनंद कुमार पी (2006). ट्रांसजेनिक वेजिटेबल्‍स फॉर फार्मेसिटीकल एंड इंडस्ट्रियल एप्लिकेशंस. संपादक पी सी त्रिवेदी. प्‍लांट बायोटैक्‍नोलॉजी : प्रोस्पेक्टिव्‍स एंड प्रोस्‍पेक्‍टस में. प्‍वाइंटर पब्लिशर्, जयपुर, इंडिया, मु.पृ. 110-123
  19. दलाल एम., कुमार पी ए (2005). बायोटैक्‍नोलॉजी ऑफ वेजिटेबल क्रॉप्‍स : करेंट ट्रेंड्स. आंध्रप्रदेश विज्ञान अकादमी का कार्यवृत्‍त. 9: 219-228