डॉ. कणिका

डॉ. कणिका
प्रधान वैज्ञानिक
kumarkanika[at]rediffmail[dot]com
Phone :
01125841787 ext. 274

Research Interest

मेरा अध्‍ययन फसल पौधों में अजैविक प्रतिबल, विशेष रूप से ताप तथा लवणता के प्रबंध पर केन्द्रित है जो वर्तमान की प्रमुख समस्‍या है। हम ऐसे पौधों की खोज कर रहे हैं जो इन अजैविक प्रतिबलों के प्राकृतिक रूप से सहिष्‍णु हैं। इससे सहिष्‍णुता उपलब्‍ध कराने में शामिल विभिन्‍न यांत्रिकियों की हमें आंतरित जानकारी प्राप्‍त होगी। मेरा दल पौधों में विभिन्‍न अजैविक प्रतिबलों के प्रति सहिष्‍णुता में सुधार लाने के लिए विभिन्‍न सूक्ष्‍मजैविक जीनों की भूमिका का अध्‍ययन कर रहा है। हम रागी तथा खर्चिया स्‍थानीय गेहूं जैसी फसलों में लवणता तथा ताप प्रतिबल के संदर्भ में फसलों में गहन ट्रांसक्रिप्‍टोम विश्‍लेषण सहित जीनोमी संसाधनों के विकास में भी रत हैं जिसका दीर्घावधि लक्ष्‍य परिवर्तित होती हुई जलवायु के प्रति समुत्‍थानशील फसल पौधों का विकास करना है।

Awards & Honors

पुस्‍तक अध्‍याय

  1. कणिकाडोगरा टी, नयन एल. (2010) बायोकैमिकल एंड मॉलीक्‍यूलर करेक्‍टराइजेशन ऑफ ए राइजो‍बाइटॉक्सिन प्रोड्यूसिंग ब्रैडिराइजोबियम फ्राम पीजन पी ग्रोइंग अंडर एरिड कंडीशंस. फोलिया माइक्रोबायोल 55 (3): 233-238
  2. कणिकाडोगरा टी, नयन एल. (2010) बायोकैमिकल एंड मॉलीक्‍यूलर करेक्‍टराइजेशन ऑफ मिजोराइजोबियम साइसेरी कंटेनिंग एसीडीएस जीन. जे. पलांट बायोकैम बायोटैक्‍नॉल 19(1): 107-110
  3. कुमार के, गोयल ई, सिंह ए के, सिंह डी पी, नयन एल (2013). जीनोमिक एप्रोचिस फॉर आइडेंटिफिकेशन ऑफ जीन्‍स फ्राम पीजीपीआर इन्‍वोल्‍व्‍ड इन प्‍लांट ग्रोथ एंड एंटिबायोसिस. फर्टिलाइजर टैक्‍नोलॉजी खंड 1 में. स्‍टेडियम प्रेस एलएलसी, यूएसए (मुद्रणाधीन)
  4. कुमार के., महेश एम.आर.एम., सिंह डी.पी., एटिका जी. एवं सिंह ए.के. 2014. एक्सप्लायटेशन ऑफ एक्सट्रीमोफिलिक माइक्रोब्स फ्रॉम हॉट वॉटर स्प्रिंग्स ऑफ इंडिया टू मिटिगेट द इफेक्ट ऑफ क्लाइमेट चेंज ऑन अगि्रकल्चर. इन:  प्रॉस. नेशनल सिंपोजियम ऑन इमर्जिंग टै्रंड्रस इन बायोटेक्नालजी 2014. ऑर्गनाइज्ड बाइ डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नालजी, सी.यू.एस.ए.टी., कोचीन, केरल, ऑन 24-25 जनवरी, पेज. 119-130.
  5. सोलंके ए के यू, त्रिभुवन के यू और कणिका (2013). जीनोमिक्‍स : एन इं‍टेग्रेटिव एप्रोच फॉर मॉलीक्‍यूलर बायोलॉजी. विस्‍टास इन बायोटैकनोलॉजी : पोसिबिलिटीस एंड पोटेंशियल्‍स में. स्‍टेडियम प्रेस एलएलसी. यूएसए (मुद्रणाधीन)
  6. कणिका, सिंह ए के, सोलंके ए यू, डोगरा टी (2013) रोल ऑफ माइक्रोब्‍स इन मिटीगेटिंग इफेक्‍ट ऑफ एबायोटिक स्‍ट्रेस इन एग्रीकल्‍चर. संपादक : रत्‍नकुमार पी, भगत के और सिंह वाई. एबायोटिक स्‍ट्रेस : चैलेंजिस एंड प्रोस्‍पेक्टिव्‍स ऑफ प्‍लांट एबायोटिक स्‍ट्रेस खंड 1 में. टुडे एंड टूमारोस प्रिंटर्स एंड पब्लिशर, नई दिल्‍ली (मुद्रणाधीन)
  7. सोलंके ए यू, राघवेन्‍द्र राव एस, कणिका और पटनायक डी. (2013). हीट स्‍ट्रेस रिस्‍पोंसिस इन प्‍लांट्स : इनसाइट इनटू फिजियोलॉजिकल एंड मॉलीक्‍यूलर मैकेनिज्‍़म. संपादक : रत्‍नकुमार पी, भगत के और सिंह वाई. एबायोटिक स्‍ट्रेस : चैलेंजिस एंड प्रोस्‍पेक्टिव्‍स ऑफ प्‍लांट एबायोटिक स्‍ट्रेस खंड 1 में. टुडे एंड टूमारोस प्रिंटर्स एंड पब्लिशर, नई दिल्‍ली (मुद्रणाधीन)
  8. गुप्‍ता वी., नटराजन सी., कुमार के, प्रसन्‍ना आर. (2010) आइडेंटिफिकेशन एंड करेक्‍टराइजेशन ऑफ एंडोग्‍लूकानेजिस फॉर फंजिसाइडल एक्टिविटी इन एनाबिना लाक्‍सा. जे. एप. फाइकॉल 23(1) : 73-81
  9. गोयल, इतिका, सिंह, आर.एस. और कणिका के (2012) आइसोलेशन एंड फंक्शनल करेक्टराइजेशन ऑफ साल्ट ओवरले संेसेटिव 1 (एसओएस 1) जीन प्रमोटर फ्राम सेलिकोर्निया ब्रेकियाटा रॉक्स्ब. बॉयल. प्लांट, 57 : 465-473
  10. राणा ए, सहारन बी, जोशी एम, प्रसन्‍ना आर. कुमार के, नयन एल. (2011) आइडेंटिफिकेशन ऑफ मल्‍टी ट्रेट पीजीपीआर आइसोलेट्स एंड इवेल्‍यू‍एटिंग देयर पोटेंशियल एस इनाकुलेंट्स फार व्‍हीइट.  एन. माइक्रोबायोल 61:893-900
  11. चित्र एन, गुप्ता वी., कुमार के. एवं प्रसन्ना आर. 2013. मॉलेक्युलर कैरेक्टराइजेशन ऑफ ए फंजीसाइडल एंडोग्लूकानेज़ फ्रॉम द सायनोबैक्टेरियम कैलोथि्रक्स एलएनकीनी. बायोकेम जेनेट 51: 766-779.
  12. डोगरा टी., प्रियदर्शिनी ए., कणिका, कुमार ए एवं सिंह एन.के. 2013. आइडेंटिफिकेशन ऑफ जीन्स इन्वॉल्व्ड इन सॉल्ट टॉलरेन्स एंड सिमबियाटिक नाइट्रोजन फिक्सेशन इन चिकपी राइजोबियम मेसोराइजोबियम सीसेरी सी.ए.181. सिमबाइयोसिस 61:135-143.