डॉ. रोहिणी श्रीवत्सा

डॉ. रोहिणी श्रीवत्सा
प्रधान वैज्ञानिक
rohinisreevathsa[at]rediffmail[dot]com, rohinisreevathsa[at]gmail[dot]com
Phone :
01125841787 ext 240

Research Interest

  • जैविक प्रतिबल सहिष्‍णुता के लिए फसल सुधार कार्यक्रमों में रत इन कार्यक्रमों का मुख्‍य ध्‍येय मेरे द्वारा विकसित पादप रूपांतरण कार्यनीति में मैरिस्‍टेम का आधार रहा है। वर्तमान में मैं अरहर में फली वेधक प्रतिरोध पर कार्य कर रही हूं। इसे ऊतक विशिष्‍ट संवर्धन – स्‍वतंत्र इन प्‍लांटा रूपांतरण कार्यनीतियों का उपयोग करके बैसिलस थुरिंजिएंसिस से विभिन्‍न कीटनाशी प्रोटीनों (आईसीपी) का इस्‍तेमाल करके प्राप्‍त किया जाएगा।

 

Awards & Honors

  1. एफोलाबी ए एस, वारलैंड बी, स्‍नैप जे डब्‍ल्‍यू, वेइन पी (2004). ए लार्ज स्‍केल स्‍टडी ऑफ राइस प्‍लांटस ट्रांसफार्म्‍ड विद टी- डिफ्रेंट-डीएनएस प्रोवाइड्स न्‍यू इनसाइट्स इनटू लॉकस कम्‍पोजिशन एंड टी – डीएनए लिंकेज कंफीगुरेशंस. थ्‍योर एप्‍ल जेनेट 109:815-826
  2. सुंदरेशा एस, मनोज कुमार ए, रोहिणी एस, मैथ एस ए, केशम्‍मा ई. चन्‍द्र शेखर एस सी, उदय कुमार एम. (2010). इनहांस्‍ड प्रोटेक्‍शन अगेंस्‍ट टू मेजर फंगल पैथोजैंस ऑफ ग्राउंड नेट, सर्कोस्‍पोरा एरेकी डिकोला और एस्‍पर्जिलस फ्लेवस इन ट्रांसजेनिक ग्राउंड नेट ओवर-एक्‍सप्रेसिंग ए टोबेको बीटा ए-3 ग्‍लूकानेज. योर जे प्‍लांट पैथोल 126: 497-508
  3. मनोज कुमार ए, सुंदरेशा एस, रोहिणी श्रीवत्‍स (2011). ट्रांसजेनिक सनफ्लावर (हेलिएंथस एैनस एल) विद इनहांस्‍ड रेजिस्‍टेंस टू फंगल पैथोजेन आल्‍टरनेरिया हेलिएंथी. ट्रांस प्‍लांट जे. 5(1): 50-56
  4. गायत्री डी, चैतन्‍य एम पी, रोहिणी श्रीवत्‍स, शेशैयाई एम एस, प्रसाद टी जी (2010). प्रोटोकोल फॉर प्रोडक्‍शन ऑफ डबल्‍ड हैप्‍लाइड्स फा्रम राइस एफ 1 एंथर्स. जे. प्‍लांट बायोल 37 (3): 1-7
  5. मंजुलता मेकापोगू, बाला मुरली कृष्‍ण, वसमसेती, रोहिणी श्रीवत्‍स, अपन्‍ना वेंकप्‍पा कोप्‍पाड, सुमा टुंकर चंद्रशेखर, सुधाकर चींता देवेन्‍द्र आर. (2010). करेक्‍टराइजेशन ऑफ ग्राउंड नेट (एरेकिस हाइपोजिया एल) ट्रांसजेनिक्‍स फॉर द स्‍टेबिलिटी एंड इफेक्टिवनेस ऑफ द ट्रांसजीन, ईपीएसपीएस. जे प्‍लांट बायोल 37 (3) : 1-6
  6. अर्थीकला मनोज कुमार, रोहिणी श्रीवत्‍स, कल्‍पना नंजा रेड्डी, केशवरेड्डी गोपाला रेड्डी, प्रसाद त्रिची गणेश, मकराला उदयकुमार (2011). एमेनेबिलिटी ऑफ केस्‍टर टू एन एग्रोबैक्‍टीरियम – मेडिएटिड इन प्‍लांटा ट्रांसफोर्मेशन स्‍टेटजी यूजिंग ए सीआरवाई 1एसीएफ जीन फार इन्‍सेक्‍ट टोलरेंस. जे. क्रॉप साइंस बायोटैक14(2) : 1-10
  7. प्रशांत कुमार श्रीशैल हंजागी, शशिधर वुद्यागिरी राधाकृष्‍णन, शुष्‍मा मुरगेन्‍द्र अवाजी, रोहिणी श्रीवत्‍स (2011). इम्‍प्रूवमेंट ऑफ साल्‍ट टोलरेंस इन प्‍यूटेटिवली ट्रांसजेनिक राइस प्‍लांट्स ओवरएक्‍सप्रेसिंग एवीपी1ए वैक्‍यूओलर एच+ पाइरोफास्‍फाटेज. ट्रांस प्‍लांट जे : 44-49
  8. मनोज कुमार, कल्‍पना एन रेड्डी, मंजू लता एम., एलिजाबेथ एस., एरेलानो, रोहिणी श्रीवत्‍स,गिरिजा गणेशन (2011). ए रैपिड, नोवेल एंड हाई- थ्रूपुट आईडेंटिफिकेशन ऑफ प्‍यूटेटिव बैल पेपर ट्रांसफोमेंट्स जेनरेटिड थ्रू इन प्‍लांटा एप्रोच. साइंस हॉर्टी. 129. 898-903
  9. सुंदरेशा सिदप्‍पा, रोहिणी श्रीवत्‍स, रंगास्‍वामी कट्टारीगट्टा टोपेगोड़ा, उदयकुमार मकार्ला (2011). स्‍ट्रेटीजीस फॉर वायरल डीजिज़ रेजिस्‍टेंस इन क्रॉप प्‍लांटस. द एशियन एंड आस्‍ट्रेलेसियन जे प्‍लांट साइंस बायोटैक : 73-78
  10. नागवोड़ी वैंकट रमैया, शशिधर वुद्यागिरी रामकृष्‍णन, रोहिणी श्रीवत्‍स (2011). ओवर एक्‍सप्रेसन ऑफ फाइटोचिलेटिन सिंथटेज (एटीपीसीएस) इन राइस फॉर टोलरेंस टू कैडमियम स्‍ट्रेस. बायोलॉजिया 66(6) :1060-1073
  11. केशम्‍मा ई, रोहिणी श्रीवत्‍स, मनोज कुमार ए, कल्‍पना एन रेड्डी, मंजुलताएम, षाणमुगम एन बी, कुमार ए आर वी, उदयकुमार एम (2012). एग्रोबैक्‍टीरियम – मेडिएटिड इन प्‍लांटा ट्रांसफोर्मेशन ऑफ फील्‍ड बीन (लबलब परप्‍यूरस एल;) एंड रिकवरी ऑफ स्‍टेबल ट्रांसजेनिक प्‍लांट्स एक्‍सप्रेसिंग द सीआरवाई1एसीएफ जीन.प्‍लांट मॉल बायोल रिप 30:67-78
  12. रामू एस वी, रोहिणी एस. केशव रेड्डीजी, गौरी नीलिमा एम, षाणमुगम एन बी, कुमार ए आर वी, सारंगी एस के, आनंद कुमार पी, उदय कुमार एम (2012) एक्‍सप्रेशन ऑफ ए सिंथेटिक सीआरवाई1एसीएफ जीन इन ट्रांसजेनिक पीजन पी कन्‍फर्स रेजिस्‍टेंस टू हेलिकोवर्पा आर्मीजेरा. जे एप्‍ल. एंटोमोल 136(9): 675-687
  13. ज्‍योत्‍सना पी राव, पुष्‍पा अग्रवाल, रियाज महमूद, रोहिणी श्रीवत्‍स,संकर राव के, रेड्डी जी आर, सूर्य नारायण वीवीएस (2012) टिश्‍यू कल्‍चर इंडिपें‍डेंट ट्रांसफोर्मेशन ऑफ द फोरेज क्रॉप सनहैम्‍प (क्रोटेलेरिया जुंसिया एल) : एन इजी मैथड टुवर्डस जनरेशन ऑफ ट्रांसजेनिक्‍स. फिजियोल मॉल बायोल प्‍लांट्स 18(1): 51-57
  14.  कल्‍याणरांगर चिक्‍करियाप्‍पा मंजूनाथ, रोहिणी श्रीवत्‍स, नारायण स्‍वामी रामचंद्र स्‍वामी, मकराला उदयकुमार (2011) एक्‍सप्रेशन एंड स्‍पेसिफिसिटी ऑफ EcNaC1 ट्रांसक्रिप्‍शन फैक्‍टर फ्राम इल्‍यूसीन कोराकाना इन इशैरीकिया कोलाई. बायोटैक्‍नोल बायोइंफ बायोइंज 1(4):459-464
  15. एस. सुंदरेशा, रोहिणी श्रीवत्‍स, गुरूपद बी. बायोल, जी केशवरेड्डी, के.टी. रंगास्‍वामी और एम. उदयकुमार (2012), ए सिम्‍पल नोवेल एंड हाइ इफिसिएंसी सैप इनाकुलेशन मैथड टू स्‍क्रीन फॉर टोबेको स्‍ट्रीक वायरस. फिजियोल. मोल. बायोल. प्‍लांट 18(4):365-369
  16.  प्राजना हेगड़े, वितोभा मलयप्‍पा चौदकी, नवीन बाबू, शशिधर विद्यागिरी राधाकृष्‍णन, रोहिणी श्रीवत्‍स (2012) स्‍ट्रेटिजीस टू को-एक्‍सप्रेस टू जींस इनकोडिंग फंक्‍शनली रिलेटिड प्रोटीन्‍स फॉर आस्‍मोलाइट बायोसिंथेसिज एंड ऑयन होमियोस्‍टेसिस : डज द कंवेंशनल क्रॉसिंग मैथडहैव एन एडवांटेज ओवर द टिश्‍यू कल्‍चर टैक्‍नीक टू डेवलप को-एक्‍सप्रेस्‍ड ट्रांसजेनिक्‍स फॉर स्‍ट्रेस टॉलरेंस?   एल-एस एन इंटरनेश्‍नल जर्नल फॉर प्‍लांट साइंसिस 1(3): 192-200
  17. मंजुनाथ के.सी., महादेव ए., रोहिणी श्रीवत्स, रामचंद्रा एन., प्रसाद टी.जी. 2013. इन विट्रो स्क्रीनिंग एंड आइडेंटिफिकेशन ऑफ प्यूटेटिव सनफ्लावर (हेलियन्थस अन्नस एल.) ट्रांसफॉर्मेंट्रस एक्सप्रेसिंग ई.सी.एन.ए.सी.1 जीन बाई सॉल्ट स्टै्रस मेथड. टै्रंड्रस बायोसाई 6:  108-111.
  18. केशवरेड्डी जी., रोहिणी श्रीवत्स, एस.वी. रामू, सुंदरेसा एस., ए.आर.वी. कुमार, प. आनंदा कुमार एवं उदयकुमार एम (2013). ट्रॅन्सजेनिक्स इन ग्राउंडनट (अराचीस हाइपोजिया एल.) एक्सप्रेसिंग क्राइ1एसी.एफ. जीन फॉर रेजिस्टेन्स टू स्पोडोप्टेरा लीटूरा (फ.). फिसिओल मोल बायोल प्लांट्रस डी.ओ.आई. 10.1007/एस12298-013-0182-6.
  19. पाटिल एम., रामू एस.वी., जातीश पी., रोहिणी श्रीवत्स, रेडी पी.सी., प्रसाद टी.जी., उदयकुमार एम. 2013. ओवरैक्सप्रेशन ऑफ ऐट.एन.ए.सी.2 (एन.ए.सी.092) इन ग्राउंडनट (अराचीस हापोजिआ एल.) इमप्रूव्स अबायाटिक स्टै्रस टॉलरेन्स. प्लांट बायोटेकनोल रेप (डी.ओ.आई. 10.1007/ स 11816-013-0305-0)
  20. प्रसाद एन.जी., कुमार पी.पी., कुमार पी.टी., कामराजू डी., रोहिणी श्रीवत्स एवं राव यू. 2013. सेलेक्शन एंड वॅलिडेशन ऑफ रेफरेन्स जीन्स फॉर क्वांटिटेटिव जीन एक्सप्रेशन स्टडीस बाइ रियल-टाइम पी.सी.आर. इन एगप्लांट (सोलॅनम मेलोंगेना एल). बी.एम.सी. रेस नोट्रस 6:  312.
  21. प्रदीप कुमार पापोलू, नागवारा प्रसाद गंटासाला, दिव्‍या कामराजू, प्रकाश बानाकर1, रोहिणी श्रीवत्‍स, उमा राव (2013) यूटिलिटी ऑफ होस्‍ट डिलीवर्ड आरएनएआई ऑफ टू एफएमआरएफ एमाइड लाइक पेप्‍टाइड्स एफआईपी-14 एंड एफआईपी-18, फॉर द मैनेजमेंट आफ रूट नॉट नेमेटोड, मैलाइडोगाइने इन्‍काग्‍नीटा. प्‍लॉस वन 8(11) ई80603
  22.  मंजूलता एम, रोहिणी श्रीवत्‍स, मनोज कुमार ए, चिंता सुधाकर, प्रसाद टी जी, नरेन्‍द्र टूटेजा, उदय कुमार एम (2014) ओवर एक्‍सप्रेसन ऑफ ए पी डीएनए हैलिकेस (पीडीएच45) इन पीनट (एरेकिस हाइपोजिया एल.) कंफर्स इम्‍प्रूवमेंट ऑफ सेल्‍यूलर लेबल टॉलरेंस एंड प्रोडक्टिविटी अंडर ड्रॉट स्‍ट्रेस. मोल बायोटैक 56:111-125
  23. अहमद आई, सोलंके ए.यू., देशमुख डी.पी., कनकचारी एम., श्रीवत्स आर., पट्टानायक डी., शर्मा टी.आर. एवं कुमार पी.ए. 2014. आइसोलेशन एंड कैरेक्टराइजेशन ऑफ इथीलीन रेस्पॉन्सिव फैक्टर (ई.आर.एफ.) जीन्स फ्रॉम बि्रंजल. इंडियन जे हॉर्ट 71: 49-54.
  24.  मनोज कुमार अर्थिकला, कल्‍पना नंजारेड्डी, मिगुएल लारा, रोहिणी श्रीवत्‍स (2014). यूटिलिटी ऑफ ए टिश्‍यू कल्‍चर – इंडिपेंडेंट एग्रौबैक्‍टीरियम – मेडिएटिड इनप्‍लांटा ट्रांसफोर्मेशन स्‍ट्रेटेजी इन बैल पेपर टू डेवलप फंगल डिजीज रेजिस्‍टेंस प्‍लांट्स. साइंस हॉर्टी 170: 61-69
  25. विवेक कुमार सिंह, सेल्‍लामुथथू गोठंडापाणी, मुल्‍लापुदी लक्ष्‍मी वेंकट फणिन्‍द्र, विक्रांत नैन, रोहिणी श्रीवत्‍स, के आर एस सम्‍पासिवा राव और पालूमेतला आनंद कुमार (2014). वैक्‍यूलर टार्गेटिंग ऑफ सीआरवाई1एसी एंड इट्स इफेक्‍ट्स ऑन एक्‍सप्रेसन एंड स्‍टेबिलिटी इन टैबेको. करंट ट्रेंड्स इन बायोटैक्‍नोलॉजी एंड फार्मेसी. 8(3) 276-287